Bihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार होमगार्ड पीईटी एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार होमगार्ड और अग्निशमन सेवा विभाग की ओर से आज, 24 अप्रैल को बिहार होमगार्ड भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. रजिस्टर्ड कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए जारी किया जाएगा.

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एडमिट कार्ड केवल भोजपुर, मुंगेर, लखीसराय, दरभंगा और पूर्णिया जिलों के उम्मीदवारों के लिए जारी किए जाएंगे. अन्य जिलों के उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड और शारीरिक दक्षता परीक्षा के बारे में जानकारी वेबसाइट पर नियत समय पर जारी की जाएगी.

Bihar Home Guard Admit Card 2025 How to Download: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए होमगार्ड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

Bihar Home Guard PET Exam Pattern: क्या है पीईटी एग्जाम पैटर्न?

पीईटी का पहला चरण दौड़ होगा, जो बायोमेट्रिक पंजीकरण और सत्यापन के बाद आयोजित किया जाएगा, जो उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर दौड़ पूरी करने में विफल रहते हैं, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और उन्हें आगे की परीक्षाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई और छाती का माप लिया जाएगा, जो उम्मीदवार ऊंचाई और छाती के लिए निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करते हैं. उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और उन्हें आगे की परीक्षाओं जैसे ऊंची कूद, लंबी कूद या शॉट पुट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए होमगार्ड के कुल 15000 पदों को भरा जाना है.

ये भी पढ़े – यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?