अहमदाबाद यूनिवर्सिटी ने एशिया की प्रेस्टीजियस टाइम्स हायर एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 में टॉप अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यूनिवर्सिटी को लीडरशिप एंड मैनेजमेंट टीम ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है, जो पूरे एशिया में एजुकेशन फील्ड में किसी संस्थान को दिए जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है.
यह अवॉर्ड मकाऊ में आयोजित एनुअल फंक्शन में दिया गया, जहां एशिया भर से हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूशन्स के रिप्रेजेंटेटिव्स ने भाग लिया. इस वर्ष अवॉर्ड्स के सातवें एडिशन में एशिया के 16 देशों और क्षेत्रों से 500 से अधिक नामांकन आए थे, जिनमें से केवल 80 संस्थानों को फाइनल में जगह मिली.
अहमदाबाद यूनिवर्सिटी को जजों ने इस आधार पर चुना कि उन्होंने भारत में रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में न केवल तेजी से प्रोग्रेस किया है, बल्कि एजुकेशन सिस्टम को एक नई दिशा भी दी है. जूरी बोर्ड ने यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली को निर्णायक, बोल्ड और इमैजिनेटिव करार दिया.
कुलपति का बयान
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर पंकज चंद्रा ने इस अवॉर्ड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अहमदाबाद यूनिवर्सिटी ने क्लासरूम और एजुकेशन के फ्यूचर को नए सिरे से डिफाइंड किया है. हमारा उद्देश्य केवल नॉलेज देना नहीं, बल्कि छात्रों को समाज के लिए प्रभावशाली नागरिक बनाना है. यह अवॉर्ड हमारी टीम की यूनिटी और डेडिकेशन का प्रूफ है.’
एजुकेशन में किया गया सुधार
अहमदाबाद यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 2009 में कुछ कॉलेजों के साथ की गई थी. इसके बाद से यूनिवर्सिटी ने एजुकेशन के एरिया में प्लान्ड मेथड से सुधार किए हैं. यहां पढ़ाई का तरीका ट्रेडिशनल नहीं है, बल्कि आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिलती है ग्लोबल आइडेंटिटी
अहमदाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र हर साल दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटियों में एंट्री पाते हैं, खुद के स्टार्टअप्स शुरू करते हैं, और देश की लीडिंग कंपनियों में हाई पोजीशन पर काम करते हैं. यह यूनिवर्सिटी छात्रों को केवल एक डिग्री नहीं देता, बल्कि उन्हें सोचने, सवाल करने और बदलाव लाने की क्षमता देता है.
इंटरनेशनल लेवल पर एजुकेशन को मिली पहचान
इस अवार्ड के जरिए न सिर्फ अहमदाबाद यूनिवर्सिटी, बल्कि भारत की हायर एजुकेशन सिस्टम को भी इंटरनेशनल लेवल पर नई पहचान मिली है. यह सम्मान यह दिखाता है कि यदि सही दिशा और नेतृत्व मिले तो भारतीय यूनिवर्सिटी भी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन और इनोवेशन में लीडर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म, कल दोपहर 12:30 बजे होगा जारी