यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 LIVE: दोपहर 12:30 बजे नतीजों की घोषणा, टॉपर्स की लिस्ट भी होगी जारी

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के रिजल्ट की घोषणा आज (25 अप्रैल) की जाएगी. यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने कहा है कि दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट्स upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर करेगा, जिसके बाद छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट के साथ ही बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट और पासिंग प्रतिशत की भी घोषणा करेगा. परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. इस साल परीक्षा के लिए कुल 27,40,151 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.