26 अप्रैल का इतिहास: अमेरिका का अंतरिक्ष यान पहली बार चंद्रमा पर उतरा, जानें और क्या-क्या हुआ?

अमेरिका का पहला अंतरिक्ष यान 26 अप्रैल के दिन चंद्रमा की सतह पर उतरा था. चांद तक पहुंचने वाला यह पहला अमेरिकी अंतरिक्ष यान था. तकनीकी गड़बड़ी के कारण हालांकि इसका संपर्क पृथ्वी से टूट गया और यह चांद की सतह के चित्र नहीं भेज सका था.

यहां जानें 26 अप्रैल को और क्या-क्या हुआ-

1654: यहूदियों को ब्राजील से निकाला गया.

1755: रूस का पहला विश्वविद्यालय राजधानी मॉस्को में खोला गया.

1828: यूनान की आजादी के समर्थन में रूस की तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा.

1903 : गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में वकालत शुरू की और वहां ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना की.

1920: महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम का निधन.

1959: क्यूबा ने पनामा पर आक्रमण किया.

1962 : अमेरिकी अंतरिक्ष यान रेंजर-4 ने चांद की सतह पर कदम रखा.

1986 : तत्कालीन सोवियत संघ के यूक्रेन प्रांत के चेरनोबिल में परमाणु हादसा हुआ, जिससे बड़ी मात्रा में रेडियोधर्मी विकिरण हुआ.

1990 : वीआरपी मेनन ने 463 घंटे तक लगातार डिस्को डांस करने का विश्व रिकार्ड अपने नाम किया.

2020 : देश में कोविड महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 26 हजार के पार पहुंची.

2024: यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाज को निशाना बनाकर मिसाइलों को दागा.