जम्मू-कश्मीर सेवा एवं चयन बोर्ड यानी जेकेएसएसबी (JKSSB) ने लोक निर्माण (आर एंड बी) और जल शक्ति विभागों में जूनियर इंजीनियरों की बंपर भर्तियां निकाली हैं, जिसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए ये भर्तियां कुल 508 पदों पर निकली हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2025 से शुरू होगी, जो 3 जून 2025 को खत्म होगी.
जब आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाए, तो योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जेकेएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर सेवा एवं चयन बोर्ड परीक्षा की डेट और स्थान/केंद्र के बारे में अलग से वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर बताएगा.
वैकेंसी डिटेल
पीडब्ल्यूडी (आरएंडबी)और जल शक्ति विभाग के तहत 508 रिक्त पदों में से 150 पद लोक निर्माण (आरएंडबी) विभाग में विभिन्न पदों के तहत भरे जाने हैं, जबकि शेष 358 पद जल शक्ति विभाग के तहत भरे जाने हैं.
पात्रता मानदंड क्या हैं?
निर्धारित योग्यता: दोनों विभागों के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा/सिविल इंजीनियरिंग में भारतीय विश्वविद्यालय की डिग्री वाले उम्मीदवार पात्र हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का निवासी होना चाहिए और उनके पास ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैलिड निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.
उम्र सीमा: इन पदों के लिए उम्र की गणना ओपन मेरिट और विभिन्न आरक्षित कैटेगरी के लिए 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी. ओपन मेरिट (ओएम) और सरकारी सेवा/संविदा रोजगार के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है, भूतपूर्व सैनिकों और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए उम्र सीमा क्रमशः 48 और 42 साल है, जबकि एससी/एसटी/एसटी-1/एसटी-2/आरबीए/एएलसी/आईबी/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 43 साल है.
आवेदन शुल्क कितना है?
उम्मीदवारों को अपना आवेदन पूरा करने के लिए 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वही, एससी/एसटी/एसटी-1/एसटी-2/ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम यानी नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है.
परीक्षा पैटर्न क्या है?
इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न केवल अंग्रेजी में होंगे और इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी. जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए पेपर 120 अंकों का होगा और इसके लिए 120 मिनट का समय मिलेगा.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in देख सकते हैं.