मणिपुर बोर्ड के काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (COHSEM) ने इस वर्ष की 12वीं एग्जाम के रिजल्ट 25 अप्रैल 2025 को जारी किए हैं. मणिपुर बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंटों ने इस एग्जाम में 17 फरवरी से 26 मार्च 2025 तक हिस्सा लिया था.
यह एग्जाम राज्यभर के विभिन्न एग्जाम सेंटरों पर आयोजित की गई थी. अब, स्टूडेंट अपना रिजल्ट COHSEM की ऑफिशियल वेबसाइट cohsem.nic.in या manresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. यह रिजल्ट स्टूडेंटों के पूरे साल की मेहनत का फल है और उनके फ्यूचर के लिए इम्पोर्टेंट रोल निभाता है.
रिजल्ट चेक करने का तरीका
मणिपुर 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंटों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. इस रिजल्ट में स्टूडेंट के नाम, डेट ऑफ बर्थ, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, ग्रेड्स, क्वालिफाइंग स्टेटस और बाकी जरूरी जानकारी दी जाएगी. रिजल्ट के बाद स्टूडेंट अपनी आगामी पढ़ाई की दिशा तय कर सकते हैं, जैसे कि वे किस सब्जेक्ट में आगे बढ़ना चाहते हैं या किस एरिया में अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं.
रिजल्ट में ग्रेडिंग सिस्टम
मणिपुर बोर्ड का ग्रेडिंग सिस्टम स्टूडेंटों के टोटल नंबर पर आधारित है. अगर किसी स्टूडेंट के नंबर 400 या उससे ज्यादा होते हैं, जो कि 80% या उससे ज्यादा होते हैं, तो उसे डिस्टिंक्शन के साथ लेटर मिलता है. जिन स्टूडेंटों के नंबर 300 या उससे ज्यादा होते हैं, जो कि 60% या उससे ज्यादा होते हैं, उन्हें 1st डिवीजन मिलता है.
225 से कम और 300 से अधिक नंबर पाने वाले स्टूडेंटों को 2nd डिवीजन मिलता है, जो 45% से 60% के बीच होते हैं. यह ग्रेड उन स्टूडेंटों को दिया जाता है जो अच्छे नंबर तो ले आते हैं, लेकिन डिवीजन में थोड़ी कमी रह जाती है. और जो स्टूडेंट 165 से नीचे के नंबर लाते हैं, जो कि 33% से 45% के बीच होता हैं, उन्हें 3rd डिवीजन प्राप्त होता है.
आगे का रास्ता और स्टूडेंटों के लिए मौका
12वीं रिजल्ट के बाद स्टूडेंटों के लिए कई नए मौके खुलते हैं. जो स्टूडेंट इस बार अच्छे नंबर लाने में सफल रहे हैं, वे अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अलग-अलग एरिया में प्रवेश ले सकते हैं, जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, या अन्य प्रोफेशनल कोर्स. अब वे अपने फ्यूचर डायरेक्शन निर्धारित करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का कंप्लीट जस्टिस, होटल मैनेजमेंट छात्रों को दिया न्याय जानें क्या है पूरा मामला