Rajarshi Tandon Open University: रोजगार मेले में 249 युवाओं को मिली नौकरी

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी, प्रयागराज के सरस्वती परिसर में शुक्रवार को एक भव्य रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन किया गया. इस मेले का आयोजन यूनिवर्सिटी ने रीजनल एम्प्लॉयमेंट ऑफिस प्रयागराज के सहयोग से किया. यह आयोजन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और अन्य युवाओं को रोजगार के मौके देने के मकसद से किया गया, जिसमें प्राइवेट सेक्टर की कई कंपनियों ने भाग लिया.

रोजगार मेले में कुल 13 निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अलग-अलग एरिया में उपलब्ध खाली पोजिशन के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस शुरू की. मेले में कुल 445 कैंडिडेट शामिल हुए और मौके पर ही रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर इंटरव्यू में भाग लिया. इन इंटरव्यू के बाद कुल 249 कैंडिडेटों को अलग-अलग पोजिशन के लिए चयनित किया गया. यह मेला युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ.

घर से दूर नौकरी से होता है…

रोजगार मेले का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम और रीजनल एम्प्लॉयमेंट ऑफिस के सहायक निदेशक श्री राजीव कुमार यादव ने किया. इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि यदि काम के लिए घर से दूर जाना पड़े तो इसमें हिचक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह एक्सपीरियंस व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है. घर से बाहर काम करने का एक्सपीरियंस युवाओं के व्यक्तित्व को मजबूत बनाता है और उन्हें एक नई सोच प्रदान करता है.

शुरुआत ही सफलता की पहली सीढ़ी

राजीव कुमार यादव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बड़ी सफलता की शुरुआत एक छोटे कदम से होती है. उन्होंने कहा कि जब एक युवा मेहनत से अपने काम की शुरुआत करता है, तो आगे चलकर वह नए मुकाम हासिल कर सकता है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों से मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपने करियर में आगे बढ़ने की अपील की.

समापन और भविष्य की दिशा

कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. ज्ञानप्रकाश यादव ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार द्वारा दिया गया. इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. इस रोजगार मेले से यह संदेश मिला कि जब प्लैटफॉर्म और ऑपर्च्युनिटी मिलते हैं, तो युवा अपनी काबिलियत से उसे एक नई दिशा दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: UP बोर्ड रिजल्ट्स में बरेली की तीन बेटियां टॉप टेन में, जानें क्या है उनके नाम?