तो NEET UG में धोखाधड़ी ऐसे रोकेगी NTA? शिकायत के लिए लॉन्च किया पोर्टल

नेशनल टेस्ट एजेंसी यानी NTA ने NEET (UG) 2025 परीक्षा को लेकर कैंडिडेट्स को गुमराह करने वाले झूठे दावों और धोखाधड़ी से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब ऐसे मामलों की रिपोर्ट के लिए एनटीए ने एक पोर्टल लॉन्च किया है. जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी सीधे एजेंसी को दे सकता है.

NTA ने अभ्यर्थियों को सचेत किया है कि वे उन तत्वों से सावधान रहें जो पेपर लीक, परीक्षा सामग्री तक पहुंच या सरकारी अधिकारी बनकर फर्जीवाड़ा करने जैसे झूठे वादों के जरिए कैंडिडेट्स को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ये धोखेबाज सोशल मीडिया अकाउंट या फर्जी वेबसाइट्स के जरिए संपर्क करते हैं और पैसों की मांग कर सकते हैं.

पोर्टल पर इन गतिविधियों की करें शिकायत-

NEET (UG) 2025 पेपर तक पहुंच का दावा करने वाली कोई भी वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट.

खुद को परीक्षा सामग्री तक पहुंच रखने के बारे में बताने वाला कोई व्यक्ति.

NTA या किसी सरकारी एजेंसी का अधिकारी बनकर फर्जी पहचान प्रस्तुत करने वाला व्यक्ति.

रिपोर्टिंग प्रक्रिया को बेहद सरल और सुरक्षित बनाया गया है. रिपोर्टिंग फॉर्म में उपयोगकर्ता से यह पूछा जाता है कि उन्होंने क्या देखा, वह घटना कहां और कब हुई और संभव हो तो इससे संबंधित कोई फाइल या स्क्रीनशॉट अपलोड करने का विकल्प भी दिया गया है.

क्यों बना है पोर्टल

यह कदम पब्लिक एग्जाम (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत उठाया गया है. जो कि सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित तरीकों पर रोक लगाने के लिए बनाया गया है. इस अधिनियम में दोषियों के लिए कड़े दंड का प्रावधान है. जिससे कैंडिडेट्स की मेहनत और भविष्य की रक्षा की जा सके.

संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग की लास्ट डेट 4 मई 2025, शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है. यदि कोई उम्मीदवार या व्यक्ति किसी प्रकार की गड़बड़ी या धोखाधड़ी देखता है, तो वह इसकी रिपोर्ट https://nta.ac.in या https://neet.nta.ac.in पर जाकर कर सकता है.