सरकारी नौकरी की होड़! 32,438 पदों के लिए रेलवे के पास पहुंचे 1.08 करोड़ आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती निकाली है उसमें युवाओं का जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है. रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर कुल 32,438 भर्तियां होनी हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन पदों के लिए देशभर से 1.08 करोड़ से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. सबसे ज्यादा आवेदन मुंबई जोन से आए हैं. मुंबई से कुल 15,59,100 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

यह भर्ती अभियान रेलवे के विभिन्न विभागों में लेवल-1 के पदों के लिए किया जा रहा है. इसमें ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, असिस्टेंट पॉइंट्समैन, और तकनीकी सहायक जैसे पद शामिल हैं. ये पद इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन विभागों में हैं. इस भर्ती के लिए युवाओं के रजिस्ट्रेशन देखकर इतना तो साफ हो गया है कि इसमें प्रतियोगिता का स्तर ज्यादा होने वाला है.

पूरे देश से 1.08 करोड़ आवेदन

रेलवे जोन अनुसार आवेदनों की बात करें तो चंडीगढ़ से 11.60 लाख, चेन्नई से 11.12 लाख, सिकंदराबाद से 9.60 लाख, प्रयागराज से 8.61 लाख और कोलकाता से 7.93 लाख आवेदन प्राप्त आए हैं. कुल मिलाकर 1,08,22,423 आवेदन दर्ज किए गए हैं.

इतने ज्यादा आवेदन आने के बाद से यह तो तय है कि सरकारी नौकरियों को लेकर युवाओं में मांग बढ़ रही है. हालांकि यह बात भी सामने आती है कि देश में प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर अभी भी सीमित हैं. नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2024 की तिमाही में शहरी बेरोजगारी दर घटकर 6.4% पर आ गई है, जो एक सकारात्मक संकेत है. दूसरी तरफ इंडिया एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024 यह भी बताती है कि रोजगार की गुणवत्ता और उसका स्थायित्व अभी भी चिंता का विषय है. खासकर युवाओं के लिए बेहतर नौकरी के अवसरों की कमी बनी हुई है.

सरकार ने उठाया बड़ा कदम

सरकार ने अब रोजगार से संबंधित आंकड़ों को और पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. 15 मई 2025 से मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन (MoSPI) हर महीने बेरोजगारी से जुड़े आंकड़े जारी करेगी. जो पहले हर तिमाही में जारी किए जाते थे. इससे नीतियों को बनाने में और मदद मिलेगी.