NEET UG 2025: इस दिन जारी होगा नीट यूजी का एडमिट कार्ड, जानें एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) अगले हफ्ते नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी नीट यूजी (NEET UG) 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगी. जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड देख और डाउनलोड कर सकेंगे. एनटीए 4 मई 2025 को इस परीक्षा आयोजित करने वाला है और इससे तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड 1 मई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले नीट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर NEET UG 2025 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद नए खुले पेज पर अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका NEET एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.

एनटीए ने अभी हाल ही में नीट यूजी परीक्षा की सिटी स्लिप जारी की थी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से एग्जाम सिटी स्लिप देख और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. सिटी स्लिप में उम्मीदवारों को ये जानकारी मिल जाएगी कि उनकी एग्जाम सेंटर किस शहर में है.

रीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम

नीट यूजी 2025 प्रश्न पत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से संबंधित कुल 180 अनिवार्य प्रश्न शामिल होंगे. इनमें से फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 प्रश्न होंगे, जबकि बायोलॉजी से 90 प्रश्न होंगे और इन सबके लिए कुल 720 अंक मिलेंगे. उम्मीदवारों को पेपर पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.

मार्किंग स्कीम के तहत सही उत्तर देने पर उम्मीदवारों को एक प्रश्न के बदले 4 अंक मिलेंगे और अगर गलत उत्तर दिया तो निगेटिव मार्किंग के तौर पर एक अंक काट लिए जाएंगे. हालांकि अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देते हैं तो ना ही उनके कोई अंक कटेंगे और ना ही उन्हें कोई एक्स्ट्रा अंक मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: तो NEET UG में धोखाधड़ी ऐसे रोकेगी NTA? शिकायत के लिए लॉन्च किया पोर्टल