यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इन रिजल्ट्स में 10वीं में पास प्रतिशत 90.11% और 12वीं में पास प्रतिशत 81.15% रहा है. बोर्ड ने एग्जाम के रिजल्ट्स के साथ यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. जो छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है वह इस शेड्यूल को फॉलो करके स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया केवल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर ही अप्लाई करनी होगी. इसके अलावा कोई ऑफलाइन प्रोसेस मान्य नहीं होगी.
छात्रों को स्क्रूटनी के लिए 19 मई तक आवेदन करना होगा जिसमें उन्हें हर एक प्रश्न पत्र के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा. रिटन और प्रैक्टिकल के लिए शुल्क अलग-अलग रखा गया है. भुगतान चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करना होगा.
जान लें ये जरूरी निर्देश
जो छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन दे रहे हैं उन्हें फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालना होगा जिसके बाद उन्हें उस प्रिंट आउट के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ जोड़कर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से स्थानीय कार्यालय भेजना होगा. सामान्य डाक, कोरियर और अन्य तरीकों से भेजे गए आवेदन को मान्य नहीं किया जाएगा. वहीं 19 माई के बाद किए गए आवेदन भी मान्य नहीं होंगे. इस पूरी प्रोसेस की जिम्मेदारी छात्र की होगी.
नोटिस में दी जानकारी
यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी की प्रोसेस के लिए एक नोटिस जारी किया है जिसमें पूरी प्रोसेस दी गई है. साथ ही इस नोटिस में कुछ जरूरी नियम और निर्देश भी दिए गए हैं. बोर्ड ने छात्रों से आधिकारिक नोटिस में दी गई जरूरी बातों को ध्यान में रखने को कहा है. छात्रों को ध्यान रखना होगा कि स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने वाले छात्रों को चालाान के माध्यम से ही भुगतान करना होगा. इस प्रोसेसस के अलावा कोई और प्रोसेस मान्य नहीं की जाएगी.