पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित करने के लिए डेट और टाइम जारी किया है. वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी WBBSE ने अनाउंस किया है कि 10वीं बोर्ड के रिजल्ट 2 मई को सुबह 9 बजे जारी किए जाएंगे. इस दौरान बोर्ड मेंबर्स की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और इसे बोर्ड के प्रेसिडेंट की अध्यक्षता में पूरा किया जाएगा. 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट result.wbbsedata.com पर रिलीज किया जाएगा.
स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कुछ बेसिक डिटेल्स डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. वेस्ट बंगाल माध्यमिक कक्षा 10 का रिजल्ट वेबसाइट पर 9.45 सुबह से देखा जा सकेगा. संबंधित स्कूलों को स्टूडेंट्स की मार्कशीट्स बोर्ड ऑफिस में सुबह 2 मई को सुबह 10 बजे से मिलना शुरू हो जाएंगी.
मोबाइल एप्लीकेशन से देख सकेंगे रिजल्ट
इस बार बोर्ड की ओर से व्यवस्था की गई है कि 10वीं के छात्र और उनके पेरेंट्स मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. जिसके लिए उन्हें iresults.netwbbse-app लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप में बेसिक डिटेल्स डालकर आप रिजल्ट घर बैठे ही चेक कर पाएंगे. बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि 2 मई को सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही सप्लीमेंट्री एग्जामिनेशन के डेट और शेड्यूल जारी किए जाएंगे.
मार्कशीट में क्या-क्या डिटेल
वेस्ट बंगाल माध्यमिक क्लास 10 की मार्कशीट पर स्टूडेंट्स की बेसिक डिटेल्स जैसे उनका रोल नंबर, नाम और अन्य चीजें मेंशन होंगी. इनके अलावा सभी सब्जेक्ट्स और उनमें स्टूडेंट्स के कितने नंबर आएंगे इसकी भी डिटेल दी जाएगी. स्टूडेंट्स अपने-अपने स्कूलों से मार्कशीट्स ले सकते हैं. वहीं ऑनलाइन मार्कशीट में बच्चों के नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सब्जेक्ट्स और उनमें मिले नंबर की डिटेल्स होगी.