हिमाचल प्रदेश ने हाल ही में टीचर्स के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया था जिसमें भड़काऊ कपड़े और महंगे गहनों को मना किया गया था. अब चंडीगढ़ में भी टीचर्स के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है जिसे सभी सरकारी टीचर्स पर लागू किया गया है. ड्रेस कोड में कहा गया है कि टीचर्स स्कूल में पुरुषों के लिए फॉर्मल्स और महिलाओं के लिए सलवार कमीज पहनना होगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक आदेश जारी किया है जिसमें इस बात का स्पष्ट जिक्र किया गया है.
चंडीगढ़ एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि स्कूलों के अंदर पुरुष स्टाफ को फॉर्मल शर्ट्स और ट्राउजर्स पहनने होंगे जबकि महिला स्टाफ को साड़ी, सलवार कमीज जैसे ट्रेडिशनल कपड़े पहनने होंगे. डिपार्टमेंट ने कहा है कि यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है ताकि जो शिक्षक स्कूल में पढ़ा रहे हैं. उनकी पहनाने को एक तरह का बनाना है. इसके अलावा स्कूल में प्रोफेशनल माहौल बनाना और बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल देना है.
राज्यपाल ने सराहा
शिक्षा विभाग ने इस आदेश के संबंध में एक प्रेस नोट भी जारी किया है. जिसमें विभाग ने बताया है कि स्कूलों के माहौल को और भी ज्यादा प्रोफेशनल बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. विभाग ने कहा है कि चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर की सलाह पर विभाग ने यह कदम उठाया है और टीचर्स के लिए सुंदर ड्रेस कोड लागू किया है. इस ड्रेस कोड को सबसे पहले चंडीगढ़ के पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 14 में लागू किया गया था. विभाग ने बताया है कि इस पहल को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर गुलाब चंद कटारिया ने सराहा है.
नए एकेडमिक ईयर में होगा लागू
शिक्षा विभाग ने बताया कि गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि एक तरह का ड्रेस कोड स्कूलों में टीचर्स के बीच समानता को बढ़ावा देगा साथ ही उनके बीच प्रोफेशनालिज्म को भी बढ़ाता है. डिपार्टमेंट ने कहा है कि सभी सरकारी स्कूलों में इस ड्रेस कोड को इस समर वेकेशन के बाद स्कूलों के शुरू होने से पहले ही लागू किया जाएगा. जिसमें नए एकेडमिक ईयर में सभी इसे फॉलो करेंगे.