उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO)-2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को किया जाएगा. एग्जाम राज्य भर में निर्धारित किए गए 2000 से अधिक केंद्रों पर होगा और 10 लाख ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी करेंगे ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके. प्रशासन ने परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं.
एग्जाम एक ही पाली में 9:30 बजे से दोपहर 12: 30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. पहले इस परीक्षा का आयोजन 22 और 23 दिसंबर को दो पालियों में किया जाना है, लेकिन अभ्यर्थियों की ओर से एग्जाम वन डे-वन शिफ्ट में कराए जाने की मांग को लेकर आंदोलन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था और बाद में नई डेट जारी की गई.
UPPSC RO/ARO Prelims Exam: 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
यूपी आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसमें सफल कैंडिडेट मुख्य परीक्षा देंगे. मेन्स एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग इंटरव्यू के लिए बुलाएगा. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सभी 75 जिलों में किया जाएगा.
UPPSC RO/ARO Prelims Exam Pattern: क्या है प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न?
प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे. सामान्य अध्ययन और हिंदी. अभ्यर्थियों को दो पेपर अनिवार्य रूप से देने होंगे. एग्जाम पेन-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा पैटर्न और एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
UPPSC RO/ARO Prelims Exam: एक बाद रद्द हो चुकी है परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पहले 11 फरवरी 2024 को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने कारण एग्जाम को रद्द कर दिया गया था. एग्जाम में शामिल होने के लिए 0,76,004 ने आवेदन किया है. फरवरी 2024 में आयोजित हुई परीक्षा में करीब 64 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस 411 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
ये भी पढ़े – CUET UG परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी, 8 मई से शुरू होंगे एग्जाम