पश्चिम बंगाल में कब आएगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, सामने आ गई डेट… अभी जानें

पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन यानी WBCHSE ने 12वीं बोर्ड के रिजल्ट्स की तारीख की घोषणा की है. काउंसिल के मुताबिक इस साल 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट्स अगले महीने की 7 तारीख को जारी किए जाएंगे. रिजल्ट्स जारी होने के बाद छात्र काउंसिल के ऑफिशियल वेबसाइट wbchse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर अपना रिजल्ट्स चेक कर सकेंगे. रिजल्ट्स चेक करने के लिए छात्रों को उनका रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.

बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी करने की तारीखों का ऐलान कर चुका है. 10वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे 2 मई को सुबह 9 बजे जारी किए जाएंगे जिन्हें 9.45 बजे से ऑनलाइन देखा जा सकेगा. बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से अब 12वीं के रिजल्ट की डेट जारी की गई है. इससे पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी कि पश्चिम बंगाल में 10वीं और 12वीं के नतीजे मई के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं.

इस साल 12वीं बोर्ड के एग्जाम 3 मार्च से शुरू हुए थो जो कि 18 मार्च को पूरे हुए थे. इस एग्जाम में 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. फिलहाल छात्र बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट आने के बाद ही वो छात्र आगे की प्लानिंग कर पाते हैं जो कि पहले से ही किसी गोल को सेट करके आगे नहीं बढ़ रहे हैं.

पिछली साल कैसा रहा था रिजल्ट

पश्चिम बंगाल में 2024 के 12वीं के नतीजों की बात की जाए तो पिछले साल ये नतीजे 8 मई को जारी किए गए थे. इस दौरान 7,55,324 छात्रों ने एग्जाम दिया था. ईस्ट मदनीपुर जिले के छात्रों ने बाकी राज्य की तुलना में शानदार परफॉर्म किया था. पिछली साल 12वीं का पास प्रतिशत 90% रहा था. इस एग्जाम में हुगली के अभिक दास ने 99.2% अंक हासिल कर टॉप किया था. इससे पहले यानी 2023 में यह नतीजे 24 मई को जारी किए गए थे. इस साल का पास प्रतिशत 89.25% रहा था.