उत्तर प्रदेश बीएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2025 की लास्ट डेट अब करीब आ चुकी है और जल्द ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन बंद हो सकते हैं ऐसे में जो लोग उत्तर प्रदेश में रहकर बीएड करना चाहते हैं वह जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कर लें. बता दें कि इस बार बीएड के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराने की जिम्मेदारी झांसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी पर है. इसके लिए फरवरी में ही रजिस्ट्रेश शुरू हो चुके थे. लास्ट डेट भी पहले तय हो गई थी लेकिन छात्रों की लगातार आ रही रिक्वेस्ट की वजह से एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाई गई थी.
बता दें कि यूपी बीएड जेईई एग्जाम के लिए झांसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने इस साल के शुरू में ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी 15 फरवरी से शुरू किए गए थे. पहले आवेदन की लास्ट डेट 25 मार्च 2025 थी जिसे बाद में बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया था. इसका मतलब है कि जो लोग बीएड जेईई में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह अगले दो दिनों तक और रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिलेगा. जो कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं वह bujhansi.ac.in पर जाकर अभी अप्लाई कर सकते हैं.
क्या हैं IMP डेट्स
यूपी बीएड जेईई की तारीखों पर गौर किया जाए तो इसका नोटिफिकेशन 6 फरवरी को जारी किया गया था. यूनिवर्सिटी ने 15 फरवरी से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए थे. आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल की गई थी. 30 अप्रैल के बाद कैंडिडेट्स को 1 मई से 5 मई तक लेट फीस के साथ आवेदन करने की परमिशन दी गई है. इसके बाद 6 मई से 9 मई तक करेक्शन विंडो खुलेगी. 25 मई तक यूनिवर्सिटी की ओर से एडमिट कार्ड लाइव कर दिए जाएंगे. 1 जून को ये एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा.
कौन दे सकते हैं ये टेस्ट
यूपी बीएड जेईई एग्जाम को देने के लिए जनरल कैटेगरी और ओबीसी के उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है. वहीं एससी-एसटी कैटेगरी के लोगों के लिए 45% नंबर होना जरूरी है. बीई या फिर बीई है तो मैथ, साइंस जैसे कोर सब्जेक्ट के साथ 55% पासिंग मार्क्स जरूरी हैं. हालांकि इस एंट्रेंस टेस्ट में ग्रेजुएशन कर रहे लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.