JEE एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन में समस्या? IIT Kanpur ने लॉन्च किया स्पेशल पोर्टल, शिकायत पर मिलेगा जवाब

JEE एडवांस्ड 2025 की प्रोसेस फिलहाल जारी है. इस बीच आईआईटी कानपुर ने छात्रों की सुविधा के लिए एक स्पेशल ग्रिवांस पोर्टल शुरू किया है. यह पोर्टल उन उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया गया है जिन्हें रजिस्ट्रेशन करने में समस्याएं आ रही हैं. इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपनी समस्याएं दर्ज कर सकते हैं और उत्तर भी उसी पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं. यह सुविधा जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है.

आईआईटी कानपुर जो इस बार जेईई एडवांस 2025 का आयोजन कर रहा है ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 को शुरू की थी. आवेदन की लास्ट डेट 2 मई 2025 (रात 11:59 बजे तक) तय की गई है.

जबकि आवेदन फीस जमा करने की लास्ट डेट 5 मई 2025 है. जो छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लॉग इन कर आवेदन फॉर्म को भरना है. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद उन्हें फीस का भुगतान करना है. आवेदन जमा होने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड जरूर करें.

यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी आती है तो वे वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “Registration Related Issues” लिंक पर क्लिक करके अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं. फॉर्म भरने के बाद सबमिट करें और कुछ समय बाद उसी पेज पर जवाब प्राप्त किया जा सकता है.

आईआईटी द्वारा शुरू किया गया यह पोर्टल छात्रों को समय रहते समस्या का समाधान देने में मदद करेगा. इस पोर्टल की मदद से छात्रों को आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी या परेशानी से मुक्ति मिलेगी. यह पहल न केवल पारदर्शिता बढ़ाती है बल्कि तकनीकी कठिनाइयों का तुरंत समाधान भी करती है जिससे लाखों छात्रों को लाभ मिलेगा.