Punjab Board 10th, 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की ओर से पंजाब बोर्ड 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जल्द ही घोषित करने की संभावना जताई जा रही है. पीएसईबी जल्द ही रिजल्ट की डेट जारी कर सकता है. हर साल 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड की परीक्षा में शामिल होते हैं. आइए जानते हैं कि परिणाम घोषित होने के बाद छात्र कहां और कैसे अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

इस साल पंजाब बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 10 मार्च से 4 अप्रैल तक किया गया था. वहीं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी. एग्जाम का आयोजन पीएसईबी की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य भर में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

PSEB Punjab Board 10th, 12th Result 2025: कहां और कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
  • यहां 10वीं रिजल्ट 2025/ 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

PSEB 10th, 12th Result 2025 Check Via SMS: एसएमएस से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र रिजल्ट घोषित होने के बाद बिना इंटरनेट के एसएमएस के जरिए भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को अपने मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में PB10/ PB12 के साथ रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे 5676750 नंबर पर भेजना होगा. स्कोरकार्ड मैसेज अलर्ट के रूप में मोबाइल फोन में आ जाएगा.

हाईस्कूल और इंटर में जो छात्र एक या दो विषयों में असफल होंगे उन्हें बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली पूरक परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा में प्राप्त अपने नंबरों से जो छात्र संतुष्ट नहीं होंगे वह पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन भी कर सकेंगे.

ये भी पढ़े – पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें