NEET UG 2025 Admit Card: नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से कर सकते हैं डाउनलोड, 4 मई को है परीक्षा

नीट यूजी 2025 परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, आवेदन संख्या और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी. नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.

NEET UG 2025 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर NEET एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड लिंक खोजें और उसपर क्लिक करें.
  • उसके बाद स्क्रीन पर दिखाई देने वाले सिक्योरिटी पिन के साथ अपना आवेदन नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें.
  • अब जरूरी डिटेल्स दर्ज करने के बाद NEET यूजी 2025 एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • परीक्षा स्थल, शेड्यूल, एड्रेस और पर्सनल डेटा सहित हर डिटेल्स को वैरिफाई करें.
  • उसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

NEET UG Admit Card 2025 Download Direct Link

NEET UG 2025 Exam: विदेशों में 14 जगहों पर होगी परीक्षा

नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन देशभर के 500 से भी अधिक शहरों और देश के बाहर 14 जगहों पर पेन और पेपर फॉर्मेट में किया जाएगा. जिन भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनमें तमिल, मलयालम, उर्दू, बंगाली, ओडिया, कन्नड़, पंजाबी, हिंदी, असमिया, मराठी और तेलुगु शामिल हैं.

NEET UG 2025: 23 लाख उम्मीदवारों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से 7 मार्च तक किए गए थे. इस साल की मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 23 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार परीक्षा 5 हजार से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. नीट परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीवीएससी, एएच, आयुष और बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.

NEET UG 2025 Exam Pattern:परीक्षा पैटर्न क्या है?

नीट यूजी 2025 परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे. फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रत्येक खंड में 45 प्रश्न होंगे, जबकि बायोलॉजी के खंड में 90 प्रश्न होंगे. पहले, प्रत्येक विषय में खंड ए में 35 अनिवार्य प्रश्न और खंड बी में 15 वैकल्पिक प्रश्न होते थे, लेकिन अब तीनों खंडों में कुल मिलाकर 180 प्रश्न पूछे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: पुलिस की निगरानी में पहुंच रहे NEET UG एग्जाम के पेपर, 4 मई को 522 शहरों में 24 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा