NEET UG का Exam 4 मई को आयोजित किया जाएगा. यह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ शिक्षा मंत्रालय के लिए भी परीक्षा की घड़ी है. दरअसल पिछले साल नीट यूजी और यूजीसी नेट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गड़बड़ी की सामने आने के बाद इस बार एजेंसी हर बारीकी का ध्यान रख रही है. किसी भी सूरत में परीक्षा की शुचिता को बरकरार रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
नीट यूजी के लिए देश भर के 522 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें तकरीबन 24 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे.पिछले साल NEET UG और यूजीसी नेट जैसी परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आई थी. इसके बाद शिक्षा मंत्रालय और एनटीए को काफी विरोध झेलना पड़ा था.ऐसे में इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
अफसरों के साथ बैठक जारी
परीक्षा की शुचिता को बरकरार रखने के लिए इस बार शिक्षा मंत्रालय की ओर से खुद सभी राज्यों के डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की जा रही है.अफसरों से पूछा जा रहा है कि वह किस तरह के उपाय कर रहे हैं, जिससे परीक्षा सकुशल संपन्न हो सके. इसके अलावा उनसे सुझाव भी मांगे जा रहे हैं. खास तौर से कोचिंग संचालकों और डिजिटल प्लेटफार्मों की निगरानी के लिए कहा गया है, ताकि जो भी गिरोह इस तरह की गतिविधि में शामिल हैं, उन्हें किसी तरह का मौका न मिल पाए.
पुलिस की निगरानी में भेजे जा रहे पेपर
NEET UG के पेपर और ओएमआर शीट पुलिस की निगरानी में परीक्षा केंद्रों तक भेजी जा रही है. एनटीए की ओर से तय किया गया है कि पहले से तय व्यवस्था को और चौकस किया जाएगा और कई स्तरों पर तलाशी और निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही न हो सके.
एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में परीक्षा
पेपर लीक जैसी घटना से बचने के लिए इस बार एनटीए की ओर से परीक्षा पैटर्न में अहम बदलाव किए गए हैं.तय किया गया है कि परीक्षा एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में की जाएगी. खास बात ये है कि परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी.
ऐसा होगा प्रश्न पत्र
नीट यूजी के प्रश्न पत्र में इस बार 180 ऑप्शनल प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें 45 फिजिक्स के होंगे, इतने ही प्रश्न केमेस्ट्री के होंगे और 90 प्रश्न बॉटनी और जूलॉजी के होंगे.इन्हें हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 3 घंटे का वक्त दिया जाएगा. पेपर कुल 720 नंबरों का होगा. हर सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे. उत्तर अगर गलत हुआ तो एक नंबर की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
यह भी पढ़ें : NEET UG के एडमिट कार्ड 1 मई को होंगे जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड