CBSE Result 2025: झूठी थी सीबीएसई रिजल्ट कल आने वाली बात, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट 2 मई आने की बात झूठी निकली है. रिजल्ट कल जारी नहीं किया जाएगा. पहले इस तरह की अफवाहें थीं की रिजल्ट 2 मई को जारी हो सकता है. हालांकि Tv9hindi ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि 2 मई को रिजल्ट जारी नहीं होगा.

सीबीएसई 10th-12th का रिजल्ट पिछले साल 13 मई को जारी किया गया था. इस बार इस तरह की भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थीं कि रिजल्ट 2 मई को जारी हो सकता है, कई पोस्ट में तो ये भी दावा किया गया था कि तारीख की पुष्टि सीबीएसई की तरफ से की गई है, हालांकि ऐसा नहीं हुआ था. अब सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि कल रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.

कब जारी होगा रिजल्ट

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. उनका सवाल एक ही है कि रिजल्ट आखिर कब जारी होगा. हालांकि बोर्ड की तरफ से अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. पिछले सालों में आए रिजल्ट के ट्रेंड की बात करें तो ये माना जा रहा है कि मई के पहले सप्ताह के आखिर या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट का ऐलान किया जा सकता है. दरअसल पिछले साल सीबीएसई ने 13 मई को नतीजे घोषित किए थे. इससे पहले 2023 में 12 मई को रिजल्ट जारी हुआ था. ऐसे में माना जा रहा है कि सीबीएसई इस बार भी मई के दूसरे सप्ताह में ही सीबीएसई का रिजल्ट जारी होने की संभावना ज्यादा है.

42 लाख छात्रों ने दिया था एग्जाम

इस साल सीबीएसई का एग्जाम 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने दिया था. यह आंकड़ा दसवीं और 12वीं के छात्रों का मिलाकर है. परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच किया गया था. इस बार होली के लगातार दूसरे दिन होने वाले पेपर पर सीबीएसई ने छूट दे दी थी. दरअसल होली के तुरंत बाद पेपर होने पर कुछ अभिभावकों ने आपत्ति जताई थी. इस पर बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया था कि जो छात्र परीक्षा दे सकते हैं वे दे दें, बाकी छात्रों को बाद में परीक्षा का मौका दिया जाएगा.