केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने गुरुवार को Waves Summit में भारतीय क्रिएटिव टेक्नोलाजी संस्थान IICT की शुरुआत का ऐलान किया. यह संस्थान भारत में एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी (AVGC-XR) सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय केंद्र बनेगा.
संस्थान की शुरुआत सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा FICCI और CII के साथ मिलकर की जा रही है. खास बात ये है कि यह संस्थान IIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की तर्ज पर ही काम करेगा. इसका उद्देश्य है देश की क्रिएटिव इंडस्ट्री को ग्लोबल लेवल पर ले जाने के साथ युवाओं को प्रशिक्षण देकर नई तकनीक और इनोवेशन को बढ़ाना भी होगा.
400 करोड़ रुपये मंजूर, कई बड़ी कंपनियां आईं साथ
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संस्थान के लिए 400 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं.सबसे बड़ी बात ये है कि IICT के साथ जुड़ने के लिए NVIDIA, Google, Apple, Microsoft, Meta, Star India और Adobe जैसी बड़ी टेक और मीडिया कंपनियां भी साथ आई हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन
IICT के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में जमीन उपलब्ध करा दी है. इसका पहला चरण NFDC बिल्डिंग, पेडर रोड, मुंबई में शुरू हो गया है. यहां गेमिंग लैब, एनीमेशन लैब, साउंड और एडिटिंग स्टूडियोज, वर्चुअल प्रोडक्शन सेटअप और स्मार्ट क्लासरूम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.दूसरे चरण में फिल्मसिटी, गोरेगांव में 10 एकड़ में फैले नए कैंपस के रूप में विकसित किया जाएगा.मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक आने वाले वर्षों में देशभर में IICT के रीजनल सेंटर्स भी खोले जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस सेक्टर से जोड़ा जा सके.
क्या करेगा IICT
- युवाओं को प्रशिक्षण देगा और स्टार्टअप्स के लिए सपोर्ट करेगा.
- युवाओं को रिसर्च और इनोवेशन के मौके दिए जाएंगे.
- भारत को क्रिएटिव इंडस्ट्री में ग्लोबल लीडर बनाने पर काम होगा.
- देश की सॉफ्ट पावर और क्रिएटिव इकॉनॉमी को नई ऊंचाई दी जाएगी.
- भारत को डिजिटल और क्रिएटिव दुनिया में आगे ले जाने के लिए काम होगा.