पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) की ओर से से आज, 2 मई को माध्यमिक 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. नतीजे सुबब करीब 9:45 बजे जारी कर दिए जाएंगे और उसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर 10 बजे से अपने नतीजे चेक कर सकेंगे. माध्यमिक परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स सबसे पहले अपने रिजल्ट चेक करने के लिए यहां दिए गए लिंक के जरिए अपने मार्कशीट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस साल पश्चिम बंगाल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कों की की तुलना में लड़कियां अधिक शामिल रही. कुल 9,84,753 स्टूडेंट्स में से 5,55,950 लड़कियों ने माध्यमिक की बोर्ड परीक्षा दी है. पश्चिम बंगाल बोर्ड, कोलकाता के कार्यालय में सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजे जारी किए जाएंगे. एग्जाम का आयोजन 10 फरवरी से 22 फरवरी के बीच पेन-पेपर मोड में किया गया था.
How to Check WBBSE Madhyamik 10th Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए माध्यमिक रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर आदि मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
- नतीजे आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब मार्कशीट चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
West Bengal Board 10th Result 2025: कितने केंद्रों पर हुई थी माध्यमिक की परीक्षा?
माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन राज्य भर में निर्धारित 2,683 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं और ओएमआर शीट की फोटोकॉपी का विकल्प चुन सकते हैं. पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद, जो छात्र एक या दो विषयों की परीक्षा पास करने में असफल होंगे. वह बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. कंपार्टमेंट परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी नतीजे घोषित होने के बाद जारी की जाएगी. पिछले साल भी 10वीं का रिजल्ट 2 मई को घोषित किया गया था और कुल 83.61 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे.
ये भी पढ़े – वेस्ट बंगाल बोर्ड रिजल्ट 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें