3 मई का इतिहास: भारत को मिली थी पहली फीचर फिल्म, जानें और क्या-क्या हुआ?

हर साल 3 मई की तारीख विश्व इतिहास में कई अहम घटनाओं के लिए जानी जाती है. इस दिन कभी किसी देश में गृहयुद्ध का अंत हुआ तो कहीं शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. भारत के लिए भी यह दिन खास है, क्योंकि इसी दिन भारतीय सिनेमा को उसकी पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र मिली, जिसका प्रदर्शन मुंबई (तब बंबई) में हुआ था.

3 मई को हुई प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं-

1660: स्वीडन, पोलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच ओलिवा नामक शांति संधि पर सहमति बनी.

1764: बंगाल में नवाब मीर कासिम को ब्रिटिश सेना ने पराजित किया.

1765: अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में पहला मेडिकल कॉलेज खोला गया.

1845: चीन के कैंटन इलाके के एक थियेटर में आग लगने से लगभग 1600 लोगों की जान गई.

1913: भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ का पहली बार प्रदर्शन हुआ.

1961: एलन शेपर्ड पहले अमेरिकी नागरिक बने जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की.

1965: कंबोडिया ने अमेरिका से अपने राजनयिक संबंध समाप्त किए.

1969: भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन का निधन हुआ.

1981: जानी-मानी अभिनेत्री नरगिस ने इस दिन दुनिया को अलविदा कहा.

1989: हरियाणा में भारत के पहले 50 किलोवाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र की शुरुआत हुई.

1993: संयुक्त राष्ट्र ने 3 मई को ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ के रूप में मान्यता दी.

1998: यूरो को आधिकारिक यूरोपीय मुद्रा के रूप में स्वीकृति मिली.

2006: पाकिस्तान और ईरान के बीच गैस पाइपलाइन परियोजना पर समझौता हुआ.

2008: टाटा स्टील को ब्रिटेन में कोयला खनन का पहला लाइसेंस प्राप्त हुआ.

2013: चीन में करीब 16 करोड़ साल पुराना डायनासोर का जीवाश्म मिला.

2016: कनाडा के अल्बर्टा में भीषण जंगल की आग से 80 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और अरबों डॉलर का नुकसान हुआ.

2020: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,306 तक पहुंची और संक्रमितों की कुल संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई.