AI का पाठ पढ़ेंगे स्कूली बच्चे, दिल्ली में शुरू होगी ये पहल… जानें पूरी डिटेल

दिल्ली के स्कूलों में 6ठी से 10वीं तक के बच्चों के कोर्स में 8 मई से ‘AI समर्थ’ AI आधारित सिलेबस शुरू किया जा रहा है. इस सिलेबस को सेंट्रल स्क्वेयर फाउंडेशन (CSF) लॉन्च करेगा. इस खास सिलेबस को आईआईटी मद्रास की वाधवानी स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड एआई के सहयोग से तैयार किया गया है.

यह सिलेबस 11 से 14 साल की उम्र के छात्रों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसका उद्देश्य बच्चों को एआई के बारे में बताना है और ऐसे उपकरणों से सुरक्षित, नैतिक और जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूक बनाना है. इसका मकसद छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए एक व्यापक एआई एजुकेशन करिकुलम तैयार करना है, जिसमें ओपन-सोर्स सामग्री भी शामिल होगी. यह सामग्री हिंदी, मराठी, बंगाली, ओड़िया और अंग्रेजी में उपलब्ध होगी.

CSF ने इसके लिए एक प्रेस रिलीज जारी की है. रिलीज में लिखा है कि यह सिलेबस छात्रों को यह समझने में मदद करेगा कि एआई हमारी रोजमर्रा की लाइफ में किस तरह काम करता है. इसमें एआई के मूल सिद्धांत, उपयोग, सोशल इंपैक्ट और इससे जुड़ी मोरल चिंताएं जैसे पक्षपात, गोपनीयता और जवाबदेही के मुद्दे शामिल होंगे. सिलेबस में ऑनलाइन मॉड्यूल्स और प्रशिक्षण सामग्री भी शामिल होगी.

इससे शिक्षक और छात्र दोनों एआई के व्यवहारिक प्रयोगों को समझ सकें. इसके माध्यम से छात्रों को एआई से जुड़ी आवश्यक जानकारी, उपकरणों का सही इस्तेमाल और समाज में इसके प्रभाव को लेकर जागरूक किया जाएगा.

यह सिलेबस इस तरह डिजाइन किया गया है कि विभिन्न शैक्षणिक स्तरों और स्थानीय ज़रूरतों के अनुसार इसकी गहराई और विषयवस्तु को स्कूल अपने अनुसार अनुकूलित कर सकें. CSF ने बताया कि अगले छह महीनों में इस सिलेबस की दूसरी स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराने का प्लान भी है. सामग्री जारी की जाएगी और भविष्य में इसमें अन्य भारतीय भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा.