NEET UG Exam 2025: अफवाहों पर न दें ध्यान…नीट परीक्षा को लेकर बिहार पुलिस ने किया आगाह

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से क नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाएगा, जिसको लेकर देशभर की पुलिस भी सतर्क हैं और छात्रों को आगाह कर रही हैं कि किसी भी तरह के अफवाहों से बचें. इस बीच बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने भी एक नोटिस जारी कर कर आम जनता और कैंडिडेट्स को अफवाहों और साइबर जालसाजों द्वारा अभ्यर्थियों और पैरेंट्स के साथ की जा रही धोखाधड़ी वाली कॉल्स के प्रति आगाह किया है. दरअसल, साइबर जालसाज देशभर में 4 मई को होने वाली नीट यूजी परीक्षा से पहले आंसर शीट उपलब्ध कराने का लालच दे रहे हैं.

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने बीते शुक्रवार को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, ‘लोगों को सलाह दी जाती है कि वो साइबर अपराधियों द्वारा गलत सूचना और धोखाधड़ी वाले कॉल का शिकार न हों. ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्व या साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहों के माध्यम से परीक्षा की शुचिता को भंग करने का प्रयास कर सकते हैं’.

अपराधियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि लोगों को ऐसी कोई भी गलत सूचना मिलें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. बिहार पुलिस का कहना है कि हम लोगों को ऐसी धोखाधड़ी वाली गतिविधियों का शिकार होने से बचने की सलाह देते हैं और जो लोग ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाएंगे, उन्हें कानूनी कार्रवाई सहित गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने पिछले महीने पटना से नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले के कथित मास्टरमाइंड और कई अन्य मामलों में वांछित संजीव कुमार सिंह उर्फ ​​संजीव मुखिया को गिरफ्तार किया था. वो मार्च 2024 में आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में शामिल होने के सिलसिले में वांछित था. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि संजीव मुखिया का गिरोह बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान तक फैला हुआ है.

नीट यूजी परीक्षा का पैटर्न

नीट यूजी परीक्षा कुल 720 अंकों की होगी. इसमें 180 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसे सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा यानी सही उत्तर देने पर अभ्यर्थी को 4 अंक मिलेंगे, जबकि हर गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग के तौर पर 1 अंक काट लिए जाएंगे. नीट यूजी 2025 के रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2025 तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें: UPSSSC PET 2025 का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन