बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी! 500 पदों पर होनी है भर्ती, चाहिए बस ये योग्यता

बैंकिंग सेक्टर में जो युवा सरकारी नौकरी चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2025 के लिए ऑफिस असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं वह 5 मई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 23 मई 2025 है इसलिए इस डेट से पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें.

बैंक ऑफ बड़ौदा की ये भर्ती देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में की जाएगी. उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए कुछ विशेष योग्यताएं भी रखी गईं हैं.

आवेदक को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा आवेदन को जिस राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के लिए अप्लाई करना है वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. जिसमें पढ़ना-लिखना और बोलना शामिल है. इसके लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 26 साल रखी गई है. इसका मतलब है कि उम्मीदवार का जन्म 1 मई 1999 से 1 मई 2007 के बीच होना चाहिए.

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर दो स्टेप्स में भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी जिसमें पहल चरण में उम्मीदवारों की एक ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. इसमें कई विषयों के प्रश्न सम्मिलित होंगे और इस एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम मार्क्स जरूरी होंगे. इसके बाद दूसरे स्टेप की बारी आती है जिसमें पहले एग्जाम में क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवार को स्थानीय भाषा की परीक्षा देनी होगी, जिसमें पढ़ना, लिखना और बोलना शामिल होगा.

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैटेगरी के मुताबिक अलग-अलग फीस देनी होगी. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोगों को 600 रुपये फीस देनी होगी जबकि एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिकों के लिए भर्ती में अप्लाई करने पर 100 रुपये फीस लगेगी.