सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इसी महीने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर सकता है. हालांकि अभी तक इसकी डेट और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इन बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 42 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 24.12 लाख ने कक्षा 10वीं के लिए और 17.88 लाख से अधिक छात्रों ने कक्षा 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं देशभर में 7,842 परीक्षा केंद्रों और भारत के बाहर 26 देशों में आयोजित की गई थीं. इन बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जब भी जारी किए जाएंगे, छात्र उसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर देख और उसे डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी.
स्कोरकार्ड पर जरूर चेक कर लें ये डिटेल
- आपका नाम
- प्रत्येक विषय में अंक
- कुल प्रतिशत
- ग्रेड
- पास स्थिति
अगर छात्रों को मार्कशीट में कोई भी विसंगति नजर आए तो वो सुधार के लिए तुरंत अपने स्कूल को सूचित करें.
वेबसाइट क्रैश हो जाए तो क्या हैं ऑप्शन?
जब भी किसी बोर्ड का रिजल्ट जारी होता है, अक्सर ऐसा देखा जाता है कि वेबसाइट या तो डाउन हो जाती है या क्रैश हो जाता है. अगर सीबीएसई 10वीं, 12वीं के रिजल्ट के समय आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो जाए तो छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रिजल्ट चेक करने के और भी कई ऑप्शन हैं. पहला तो ये कि छात्र डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा उमंग ऐप और एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है.
पिछले साल कब जारी हुए थे रिजल्ट?
साल 2024 में सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा 13 मई को की थी, जबकि 2023 में 12 मई को रिजल्ट जारी हुए थे. ऐसे में माना जा सकता है कि सीबीएसई इस बार भी इसी डेट के आसपास परिणामों की घोषणा कर सकता है. हालांकि सीबीएसई टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा. इसके बारे में उसने पहले ही सूचना दे दी है.
ये भी पढ़ें: रिजल्ट से पहले सीबीएसई ने छात्रों को दी खुशखबरी, किया ये अहम बदलाव