Digilocker पर भी देख सकेंगे CBSE 10th-12th रिजल्ट, बस करना है ये काम

सीबीएसई बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर सकता है. बोर्ड एग्जाम्स के बाद से ही रिजल्ट की तैयारियां बोर्ड ने शुरू कर दी थीं और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बोर्ड की ओर से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और रिजल्ट का डेट और टाइम बताया जाएगा. हालांकि अभी तक सीबीएसई बोर्ड की ओर से कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की गई है. लेकिन इस बार आपके लिए रिजल्ट देखने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि आप कई तरीकों से सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

इस साल आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर तो रिजल्ट देख ही पाएंगे साथ ही इस साल cbseservices.digilocker.gov.in पर भी रिजल्ट देख पाएंगे. आपको बस डिजिलॉकर की इस लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आप डिजिलॉकर पर आसानी से अपना रिजल्ट देख पाएंगे. इस जानकारी से संबंधित डिजिलॉकर ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है.

डिजिलॉकर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि सीबीएसई के रिजल्ट आने वाले हैं, इसलिए डिजीलॉकर ने एक स्पेशल सेटअप तैयार किया जिसकी मदद से आसानी से रिजल्ट देखा जा सकेगा. डिजिलॉकर ने लिखा है कि अपने अकाउंट का रसिट्रेशन करने के लिए cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse लिंक पर जाएं और आसानी ने अपना अकाउंट एक्विट करें. स्टूडेंट्स इसके अलावा उमंग ऐप पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इतना ही नहीं आईवीआरएस सिस्टम के जरिए भी स्टुडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

यहां जानें डिजिलॉकर पर कैसे करें रिजल्ट चेक

सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.

अपना अकाउंट लॉगिन करें या फिर साइन अप करके अपना अकाउंट क्रिएट करें.

रिजल्ट या एजुकेशन सेक्शन के अंदर ‘सीबीएससी रिजल्ट सेक्शन’ पर जाएं.

रिजल्ट पेज पर अपना सीबीएसई रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालें.

जरूरी जानकारी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपको दिखाई देगा.