जिस नीट यूजी 2025 परीक्षा का इंतजार लाखों कैंडिडेट्स कर रहे थे, आखिर वो दिन आ ही गया. 4 मई यानी आज देशभर में मौजूद 5500 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस साल 22.7 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. परीक्षा को लेकर केंद्र, राज्य और जिला तीनों स्तर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. इलाके के जिलाधिकारी और मजिस्ट्रेट खुद परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे.
ऐसा किया तो हो जाएंगे 3 साल तक प्रतिबंधित
टीवी9 भारतवर्ष को मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा से पहले, परीक्षा के दौरान या परीक्षा के बाद अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाने वाले उम्मीदवारों पर अनुचित साधनों (यू.एफ.एम.) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. एनटीए परीक्षाओं में बैठने से 3 साल तक की रोक (गंभीरता के आधार पर) लगा सकता है और सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत आपराधिक और/या कानूनी कार्रवाई कर सकता है.
ज्यादातर परीक्षाएं सरकारी स्कूल-कॉलेजों में
जानकारी के मुताबिक, नीट यूजी की 93 प्रतिशत परीक्षाएं इस बार सरकारी स्कूल या कॉलेजों में होंगी. परीक्षा का सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर 3 मई 2025 को मॉक ड्रिल निर्धारित की गई थी. सभी मोबाइल सिग्नल जैमर सही से काम कर रहे हों, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है. परीक्षा केंद्रों पर सही तरीके से तलाशी के लिए पर्याप्त जनशक्ति की उपलब्धता और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रिया, अन्य व्यवस्थाओं के साथ तय करने को कहा गया है.
परीक्षा केंद्रों पर पानी की उचित व्यवस्था
गर्मी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर पानी की उचित व्यवस्था करने को भी कहा गया है. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से हो. अगर जरूरी हो तो पोर्टेबल शौचालय और आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता के लिए प्राथमिक चिकित्सा और एंबुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
एडमिट कार्ड लाना न भूलें
परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं, क्योंकि देरी से आने वालों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और वैलिड ओरिजिनल फोटो पहचान प्रमाण लाना बिल्कुल न भूलें.
परीक्षा में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें
परीक्षा केंद्रों पर किताबें या कोई भी स्टडी मैटेरियल, कैलकुलेटर, राइटिंग पैड, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, फिटनेस बैंड, पर्स, हैंडबैग, चश्मा, बेल्ट, टोपी, घड़ियां, कंगन या कैमरा, खाद्य पदार्थ (खुले या पैक किए हुए), पानी की बोतलें, कोई भी धातु की वस्तु या आभूषण भूलकर भी न ले जाएं, वरना पकड़े जाने पर परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है और आने वाले सालों के लिए प्रतिबंधित भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 17 साल की टॉपर, नहीं लगाती अपने नाम में सरनेम वजह जानकर आप भी बोलेंगे वाह