MPBSE की ओर से आयोजित एमपी बोर्ड दसवीं परीक्षा का परिणाम आज सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री आवास से एक क्लिक के जरिए परीक्षा परिणाम जारी करेंगे.छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 16 लाख 60 हजार छात्र छात्राएं शामिल हुए थे, इनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा में 9,53,777 छात्र बैठे थे.
इंटर साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे. परिणाम के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी. एमपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में 33 फीसदी और कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. वहीं जो छात्र मैट्रिक और इंटर में एक या दो विषयों से असफल होंगे वह कंपार्टमेंट में रखें जाएंगे.
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें