देश के अलग-अलग बोर्ड के 12वीं के छात्र हायर एजुकेशन के लिए लगातार अगल-अलग एग्जाम्स की तैयारियों में जुटे हैं. नीट यूजी एग्जाम के बाद अब दूसरा सबसे बड़ा एग्जाम होना है CUET UG का. इसके स्कोर के हिसाब से छात्रों को अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस में एडमिशन मिलता है. देश के कोने-कोने से हर साल हजारों छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आते हैं. न सिर्फ देश के बल्कि कई दूसरे देशों के छात्र भी दिल्ली आते हैं और अपनी हायर एजुकेशन यहां से पूरी करते हैं. डीयू में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी एग्जाम बहुत महत्वपूर्ण है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अगर आपको एडमिशन लेना है तो आपको डीयू सीएसएएस (DU CSAS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगी. इस साल संभल है कि यह पोर्टल जून के दूसरे हफ्ते में रजिस्ट्रेशन के लिए ओपन किया जा सकता है. अगर आपने सीयूईटी एग्जाम दिया है तो आप इस पर अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको तय फीस का भुगतान भी करना होगा. इस महीने सीयूईटी एग्जाम शुरू हो जाएंगे जिनका रिजल्ट संभवतः जुलाई में आएगा. इसके बाद डीयू में आपको सीट अलॉट होगी.
DU CSAS पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने का प्रोसेस ही ऐसा है जिसमें आपको इसमें एडमिशन लेने के लिए admission.uod.ac.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिन स्टूडेंट्स ने सीयूईटी यूजी एग्जाम दिया है वह ही इस पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने मनचाहे कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकता इस पोर्टल पर दर्ज करनी होगी. इसके बाद छात्रों को इंतजार करना होगा.
एलोकेशन की मिलेगी डिटेल्स
डीयू सीएसएएस एक एलोकेशन सिस्टम है जिसकी मदद से छात्रों को उनकी दी हुई प्राथमिकका के हिसाब से कॉलेज और कोर्स में एडमिशन दिया जाता है. एलोकेशन के दौरान छात्र के सीयूईटी स्कोर को भी देखा जाता है और उसनें आए परसेंटाइल के हिसाब से ही छात्रों को एडमिशन दिया जाता है. सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जुलाई के आखिरी हफ्ते में cuet.nta.nic.in पर जारी हो सकता है. जिसके बाद ही डीयू सीएसएएस पोर्टल आपको एलोकेशन की डिटेल्स देगा.