Gurugram University: नए सेशन के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने नए एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल भी हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए आवेदन करेंगे. यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि इस बार एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन होगी.

अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सों में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू गया है. यह प्रोसेस 20 जून 2025 तक चलेगी. स्टूडेंट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन खत्म होने के बाद यूनिवर्सिटी 1 जुलाई 2025 को पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगी. इस लिस्ट में जिन स्टूडेंटों का नाम आएगा, उन्हें 7 जुलाई से 9 जुलाई के बीच पहली काउंसलिंग प्रोसेस में भाग लेना होगा. इस काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स डॉक्युमेंट्स की जांच कराकर एडमिशन ले सकेंगे.

फिजिकल काउंसलिंग की ये है तारीख

अगर किसी कारणवश स्टूडेंट पहली मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. यूनिवर्सिटी 11 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगी. इसके आधार पर 14 और 15 जुलाई को दूसरी फिजिकल काउंसलिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें चयनित स्टूडेंटों को सीटें दी जाएंगी.

ओपन काउंसलिंग से भरी जाएंगी खाली सीटें

अगर काउंसलिंग के बाद भी कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, तो उन्हें ओपन काउंसलिंग के माध्यम से भरा जाएगा. इसके लिए अलग से जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. सभी काउंसलिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद 16 जुलाई 2025 से रेग्युलरली क्लास शुरू हो जाएंगी.

पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन 2 जून से

पोस्टग्रैजुएट (PG) कोर्सों में दाखिले के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस 2 जून 2025 से शुरू होकर 15 जुलाई 2025 तक चलेगी. PG कोर्सों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

PG की मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को आएगी

PG कोर्सों के लिए 25 जुलाई 2025 को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी. इसके आधार पर 28 से 30 जुलाई तक पहली काउंसलिंग का आयोजन होगा. इसमें स्टूडेंटों को अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ आना होगा. इसके बाद, जिनकी सीटें रह जाती हैं, उनके लिए 1 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी और 4 और 5 अगस्त को दूसरी फिजिकल काउंसलिंग कराई जाएगी.

6 अगस्त से शुरू होंगी PG की क्लासेेस

PG की सभी काउंसलिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद यूनिवर्सिटी में 6 अगस्त 2025 से रेग्युलर क्लास शुरू कर दी जाएंगी. स्टूडेंटों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखते रहें और सभी निर्देशों का पालन करें.

ये भी पढ़ें: NEET UG 2025: फिजिक्स के सवालों ने किया परेशान, एक्सपर्ट से जानिए कैसा रहा NEET का पेपर