मध्य प्रदेश में बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. एमपी बोर्ड यानी MPBSE ने रिजल्ट की डेट जारी कर दी है. मैट्रिक और इंटर के नतीजे आज सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 10 बजे एमपी बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी कर सकता है जिसमें सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. रिजल्ट के जारी होने के बाद पूरे प्रदेश के छात्र ऑनलाइन इसे वेबसाइट्स के जरिए चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर चाहिए होगा.
कब हुए थे एग्जाम
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास में 2024-25 एकेडमिक ईयर में कुल 16,60,252 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे. जिसमें सिर्फ 10वीं क्लास में 9,53,777 स्टूडेंट्स थे जबकि 12वीं में 7,06,475 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था. बता दें कि 10वीं के बोर्ड एग्जाम 27 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक आयोजित किए गए थे. वहीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित किए गए थे.