मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा. छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे, जिन्हें स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए चेक कर सकते हैं. इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
एमपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक हुई थी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 9,53,777 और इंटर में 7,06,475 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. एमपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में 33 फीसदी और कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. वहीं जो छात्र मैट्रिक और इंटर में एक या दो विषयों से असफल होंगे वह कंपार्टमेंट में रखें जाएंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जारी कर सकता है.
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें