संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई शुरू करने का ऐलान किया है. यह पढ़ाई अब किंडरगार्टन यानी सबसे शुरुआती क्लास से ही शुरू होगी. इस फैसले से UAE दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल हो गया है, जो टेक्नोलॉजी एजुकेशन को शुरू से ही देने पर जोर दे रहे हैं.
इस फैसले की जानकारी UAE के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर दी. उन्होंने कहा कि यह कदम फ्यूचर की पीढ़ियों को एक नई दुनिया और नए स्किल्स के लिए तैयार करने की योजना का हिस्सा है.
सभी स्कूलों में AI की पढ़ाई
UAE सरकार ने 2025-26 अकैडमिक सेशन से सभी गवर्नमेंट स्कूलों में AI को सब्जेक्ट के रूप में पढ़ाने की मंजूरी दे दी है. यह सब्जेक्ट किंडरगार्टन से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य होगा. मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने इसके लिए एक खास सिलेबस तैयार किया है.
तकनीक के साथ एथिक्स भी सिखाई जाएगी
इस सिलेबस का मकसद केवल तकनीकी जानकारी देना नहीं है, बल्कि बच्चों को AI के नैतिक पहलुओं से भी अवगत कराना है. बच्चे डेटा, एल्गोरिदम, एप्लिकेशन, खतरे और AI का समाज पर प्रभाव जैसे सब्जेक्टों को भी समझेंगे.
बच्चों में पैदा होगी नई सोच
छोटी उम्र से ही AI की पढ़ाई शुरू करने से बच्चों में क्रिटिकल थिंकिंग, क्यूरियोसिटी और क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिलेगा. यह कदम फ्यूचर की नौकरी और डिजिटल दुनिया के लिए बच्चों को बेहतर तरीके से तैयार करेगा.
देश की स्ट्रैटेजी से जुड़ा है यह फैसला
यह फैसला UAE की “AI स्ट्रैटेजी 2031” का हिस्सा है, जो 2017 में शुरू की गई थी. इसका मकसद UAE को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में दुनिया के लीडिंग देशों में लाना है. इस स्ट्रैटेजी के तहत एजुकेशन, हेल्थ और ट्रांसपोर्ट जैसे एरिया में भी AI का उपयोग बढ़ाया जा रहा है.
इकोनॉमिक डेवलपमेंट और डिजिटल लिटरेसी को मिलेगा बढ़ावा
AI एजुकेशन के जरिए UAE ना केवल अपने बच्चों को फ्यूचर के लिए तैयार कर रहा है, बल्कि देश की इकोनॉमी को भी टेक्निकली मजबूत बना रहा है. यह फैसला डिजिटल लिटरेसी को बढ़ाएगा और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट की डायरेक्शन में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
अन्य देशों के लिए बन सकता है मॉडल
UAE का यह कदम दुनिया के अन्य देशों के लिए भी एक एक्जाम्पल बन सकता है. जब दुनिया तेजी से डिजिटल हो रही है, तब UAE जैसी थिंकिंग और प्लानिंग फ्यूचर की जरूरत बनती जा रही है.
ये भी पढ़ें: MP Board 10th,12th Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट कल हो सकता है घोषित, चेक करने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन