छात्रों के करियर को नई दिशा देगा Education Expo, भारत मंडपम में 10-11 मई को सजेगा शिक्षा का सबसे बड़ा मंच

12वीं के बाद करियर का सही विकल्प चुनने में कंफ्यूज हैं? तय नहीं कर पा रहे कि आगे क्या करना है तो Tv9 नेटवर्क का एजुकेशन एक्स्पो आपके लिए एक आदर्श मंच बन सकता है.यहां न सिर्फ आप करियर के नए अवसरों के बारे में विशेषज्ञों से राय ले सकते हैं, बल्कि विभिन्न कोर्सेज के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. खास बात ये है कि देश के 15 अहम शहरों में आयोजित होने वाला यह ‘TV9 Network Education Expo’ का अगला पड़ाव अब देश का दिल यानी दिल्ली है. मई में 10 और 11 तारीख को भारत मंडपम में इसका एक्सपो का मंच सजने जा रहा है, जिसमें छात्रों के लिए कोई एंट्री शुल्क नहीं है.

युवाओं के करियर को सही दिशा देने के लिए TV9 नेटवर्क की ओर से एक बड़ी पहल की गई है. TV9 नेटवर्क देश के 15 अहम शहरों में ‘TV9 Network Education Expo’ लेकर आया है. जहां पर छात्र सीधे तौर पर देश के तमाम कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स की फैकल्टी से मिल सकेंगे और एजुकेशन में बदलते दौर में अपनी समझ विकसित करके अपने लिए बेस्ट कोर्स और कॉलेज सिलेक्ट कर पाएंगे. दिल्ली में 10 और 11 मई को होने वाले आयोजन में भी इस बात का खास ख्याल रखा गया है. ‘TV9 Network Education Expo’ के इस मंच पर छात्र सीधे अलग-अलग कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज के स्टाफ से डायरेक्ट बातचीत कर सकेंगे और उनसे कोर्सेस, एडमिशन प्रोसेस, स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स जैसी बेहद महत्वपूर्ण जानकारियां ले सकेंगे.

मन में उमड़ते सवालों का मिलेगा जवाब

देश में एक-एक करके सभी बोर्ड्स एग्जाम्स के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं, ऐसे में 12वीं की परीक्षाएं दे चुके छात्रों के सामने अपनी हायर स्टडीज को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं. जो छात्र अभी भी अपनी इंट्रेस्ट की फील्ड को नहीं चुन पा रहे हैं या उन्हें एडवांस कोर्सेस से संबंधित किसी तरह की शंकाएं हैं तो ‘TV9 Network Education Expo’ प्रोग्राम आपके लिए ही है. यहां पर स्टूडेंट्स कई तरह के नए कोर्सेस की जानकारी ले सकते हैं. न सिर्फ कोर्सेस, बल्कि यहां पर यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस के भी तमाम ऑप्शन्स होंगे. इस दौरान छात्र सीधे कॉलेज स्टाफ से बात कर सकते हैं और उनसे कोर्स की जानकारी समेत, एडमिशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी, स्कॉलरशिप जैसे मुद्दों पर जवाब मांग सकते हैं.

एक्सपो में छात्रों के लिए क्या-क्या?

‘TV9 Network Education Expo’ में दो दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां पर छात्रों के लिए बहुत खास व्यवस्थाएं की गईं हैं. यहां पर छात्रों को अलग-अलग इंस्टीट्यट्स के स्टाल मिल जाएंगे जहां पर सीधे कोर्सेस और एडमिशन प्रोसेस से संबंधित सवाल कर सकते हैं. यहां पर करियर काउंसलर्स भी आपको मिलेंगे जो आपके भविष्य से संबंधित सभी तरह की जिज्ञासाओं को पूरा करेंगे. एजुकेशन सेक्टर के टॉप एजुकेटर्स और एकेडमिक एक्सपर्ट्स से भी यहां पर मुलाकात का मौका मिलेगा.

एंट्री के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क

दिल्ली में ‘TV9 Network Education Expo’ 10 और 11 मई को आयोजित होने जा रही है. यह एक्सपो भारत मंडपम में आयोजित होगी जो कि सुबह 10 से शाम 7 बजे तक ओपन रहेगी. इस एक्सपो में छात्रों को एंट्री पूरी तरह से फ्री रहेगी. छात्र इसमें अपनी वैध आईडी के साथ प्रवेश कर सकते हैं. यह एक्सपो भारत मंडपम के मल्टीपरपस हाल एल-2 में आयोजित की जाएगी.