नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2035 एग्जाम डेट में बदलाव किया है. परीक्षा का आयोजन 8 मई से नहीं जाएगा. एनटीए ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा अब 13 मई से शुरू होगी. आज, 7 मई को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा सकती है.
पहले इस परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 8 मई से 1 जून तक किया जाना था. जारी नए शेड्यूल के अनुसार अब एग्जाम 13 मई से शुरू होगा. एनटीए जल्द ही सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट जारी कर सकता है. परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाना है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
CUET UG 2025: कितने अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल?
सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. एग्जाम में सफल कैंडिडेट डीयू, जेएनयू और बीएचयू सहित विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेंगे. परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 13 भाषाओं में किया जाएगा, जिसमें असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू आदि भाषा शामिल है.
CUET PG 2025 Result 2025: सीयूईटी पीजी 2025 का रिजल्ट घोषित
वहीं एनटीए ने कल, 6 मई को सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. अभी फाइनल आंसर-की नहीं जारी की गई है. रिजल्ट प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद जारी किया गया है.
सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से देश भर में 13, 15, 16, 18, 19, 21, 30 मार्च और 1 अप्रैल को सीबीटी मोड में किया गया था. एग्जाम में सफल अभ्यर्थी दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
ये भी पढ़े –भारत ने किया पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, जानें किन राज्यों में बंद किए गए स्कूल