भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने ये कार्रवाई की है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे के खिलाफ यह ऑपरेशन शुरू किया है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल और काॅलेजों को बंद कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि राजस्थान, पंजाब और पाकिस्तान से लगते गुजरात के इलाकों में स्कूल- काॅलेजों को लेकर क्या एडवाइजरी जारी की गई है.
भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद देश के सभी राज्यों में हालात सामान्य है. केवल जम्मू-कश्मीर के स्कूल-काॅलेज बंद रहेंगे. पंजाब के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य राज्यों में शिक्षण संस्थानों को लेकर अभी केंद्र सरकार या राज्य सरकार की ओर से कोई एडवाइजरी नहीं जारी की गई है.
In view of the prevailing situation all School, Colleges & educational institutions in Jammu, Samba, Kathua, Rajouri and Poonch will remain closed today.
— Divisional Commissioner Jammu (@Divcomjammu) May 7, 2025
India Air Strike Operation Sindoor: पंजाब में खुलेंगे स्कूल- काॅलेज?
पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में आज, 7 मई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. डिप्टी कमिश्नर की ओर से यह जानकारी दी गई है. पंजाब सरकार ने पाकिस्तान की सीमा से सटे 5 जिलों अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को बंद कर दिए हैं.
India Air Strike: गुजरात और राजस्थान में स्कूलों को लेकर क्या है आदेश?
पाकिस्तान से लगते गुजरात के इलाकों में स्कूल-काॅलेज के बंद होने को लेकर अभी तक कोई प्रशासनिक आदेश नहीं जारी किया गया है. हरियाणा के भी कई जिलों में स्कूल-काॅलेजों को लेकर अलर्ट जारी किया गया, लेकिन अभी तक बंद नहीं किया गया है. वहीं राजस्थान में भी अभी तक स्कूलों क बंद होने को लेकर कोई आदेश नहीं जारी किया गया है.
Operation Sindoor: स्कूल के मैसेज को न करें नजर अंदाज
अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात और पंजाब के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में स्कूल की ओर से आने वाले किसी भी मैसेज को अभिभावक नजर अंदाज न करें. साथ ही स्कूल की ओर से जारी किए जाने वाली सूचना पर नजर रखें.
ये भी पढ़े – सीयूईटी पीजी 2025 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक