एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. हाईस्कूल में 76.22% और इंटरमीडिएट में कुल 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं में कुल 153144 नियमित और 68695 प्राइवेट स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. वहीं 10वीं में कुल 191354 स्टूडेंट्स असफल हुए हैं. फेल हुए सभी छात्रों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. हाईस्कूल और इंटर में जो छात्र जिन विषयों में फेल हुए हैं. वह दोबारा आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. छात्र यहां दिए लिंक पर रोल नंबर दर्ज कर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
MP Board Result 2025 Download Link
वहीं एमपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने कहा कि इस बार सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा, जो छात्र फेल हुए हैं. उनका साल खराब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि फेल हुए छात्र दोबारा होने वाली बोर्ड मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दूसरी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को मार्कशीट जारी की जाएगी और उसे ही फाइनल मानी जाएगी.
MP Board 10th, 12th Result 2025: कब होगी दोबारा परीक्षा?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार दोबारा से 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 मई से 5 जुलाई के बीच किया जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई से शुरू होकर 21 मई रात 12 बजे तक चलेगी. एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्र एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
MP Board Result 2025: 10वीं-12वीं में कितने फर्स्ट डिवीजन से हुए पास?
एमपी बोर्ड 10वीं इस साल 4.2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. कुल 429,042 फर्स्ट डिवीजन से, 182,172 सेकंड डिवीजन से और 2,200 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं 12वीं में कुल 3.1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं.318,743 प्रथम श्रेणी में,129,472 द्वितीय श्रेणी में और592 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं.
ये भी पढ़े – एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां रोल नंबर से करें चेक