मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड यानी MPBSE ने 6 मई 2025 को 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. प्रदेश में इस साल 10वीं का कुल पास प्रतिशत 76.22% रहा है. टॉपर्स की लिस्ट में रीवा के छात्र अनिमेष का नाम भी शामिल हुआ है. अनिमेष शहर के मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. उन्होंने मैरिट में पांचवा स्थान हासिल किया है. उन्हें 500 में से 496 अंक हासिल हुए हैं. उनकी इस उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ स्कूल और पूरे शहर में खुशी का माहौल है.
जानकारी के अनुसार रीवा के मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र अनिमेष बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में होशियार रहे हैं. उन्होंने मेहनत और लगन की वजह से इस मुकाम को हासिल किया है. उनकी इस उपलब्धि पर न सिर्फ उनके परिवार और टीचर्स खुशी मना रहे हैं बल्कि उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई है.
बता दें कि अनिमेष वर्मा शहडोल जिले के बाणसागर के रहने वाले हैं और जो रीवा के मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं. अनिमेष एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता संतोष वर्मा एक किसान हैं और उनकी मां प्रभा वर्मा एक गृहणी हैं. बाकी टॉपर्स की तरह अनिमेष ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के टीचर्स को दिया है. उनकी इस सफलता के बाद स्कूल में भी खुशी का माहौल है.
कैसा रहा 10वीं का रिजल्ट
बता दें कि इस साल दसवीं बोर्ड एग्जाम में इस साल 76.22% छात्र पास हुए हैं. सतना जिले की प्रज्ञा जायसवाल ने इस एग्जाम में 100% अंक यानी 500 में से 500 नंबर लाकर टॉप किया है. वहीं रीवा के आयुष द्विवेदी को 500 में से 499 अंक मिले हैं. इस एग्जाम में प्राइवेट स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.