CBSE 10th-12th Result Updates: जल्द जारी होगा सीबीएसई रिजल्ट, बोर्ड ने छात्रों को दिया डिजीलॉकर का एक्सेस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE 10वीं और 12वीं का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. बोर्ड ने छात्रों को डिजीलॉकर का एक्सेस दे दिया है. माना जा रहा है कि अब रिजल्ट का ऐलान भी जल्द ही किया जा सकता है. दरअसल इस बार छात्र छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजीलॉकर पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का 42 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी आधिकारिक तिथि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि मई के दूसरे सप्ताह में सीबीएसई की ओर से रिजल्ट जारी किया जा सकता है. पिछली बार भी बोर्ड की ओर से 13 मई को परीक्षा परिणाम का ऐलान किया गया था.खास बात ये है कि रिजल्ट से पहले ही बोर्ड की ओर से छात्रों को डिजिटल मार्कशीट एक्सेस करने के लिए छात्रों को सिक्योरिटी पिन दे दिया गया है जो 6 अंकों का है. हालांकि छात्रों को यह सिक्योरिटी पिन छात्रों को उनके स्कूलों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.

15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुईं थीं परीक्षाएं

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं इस बार 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थीं. बोर्ड की ओर से पहले ही ये साफ कर दिया गया कि छात्र किसी भी तरह सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सोशल पोस्ट पर भरोसा न करें. दरअसल सीबीएसई रिजल्ट को लेकर लगातार भ्रामक जानकारी दी जा रही है. पहले रिजल्ट के 2 मई को जारी होने की बात कही गई थी, बाद में एक और पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि रिजल्ट 6 मई को जारी होगा. हालांकि दोनों ही पोस्ट भ्रामक थे, जिसके बारे में बोर्ड की ओर से बाद में क्लीरिफिकेशन भी दिया गया था.

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

सीबीएसई 10 वीं और 12वीं रिजल्ट में जो बच्चे पास होने होंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा. रिजल्ट के बाद बोर्ड की ओर से इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी. माना जा रहा है कि यह परीक्षा जुलाई या अगस्त में हो सकती है.