छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. मैट्रिक में 76.53% और और इंटरमीडिएट में कुल 81.87 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. बोर्ड एग्जाम में शामिल छात्र CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in और यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर रोल नंबर दर्ज कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. ऑनलाइन मार्कशीट का उपयोग छात्र एडमिशन में कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 12वीं परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की थीं और 10वीं एग्जाम का आयोजन 3 मार्च से 24 मार्च के बीच किया गया था. पिछले साल बोर्ड ने 9 मई को हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित किया था. 12वीं में 79.96 प्रतिशत और 10वीं में कुल 75.64 फीसद स्टूडेंट्स सफल हुए थे. वहीं जो छात्र इस बार एक या दो विषयों में असफल हुए हैं. वह बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 How to Check: ऐसे चेक करें 10वीं-12वीं का रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाएं
- यहां 10वीं रिजल्ट 2025/12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
लड़कों से फिर आगे रहीं लड़कियां
छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं और बारहवीं रिजल्ट में एक बार फिर बालिकाओं ने बाजी मारी है. इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 76.53% रहा.इसमें 80.70% बालिकाएं और 71.39% बालक पास हुए. इसी तरह इंटरमीडिएट का रिजल्ट 81.87% रहा है, जिसमें बालिकाएं 84.67% और बालक 78.07% पास हुए हैं.