Gujarat Board SSC Class 10th Result 2025: गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित, यहां सबसे पहले करें चेक

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने आज, 8 मई को एसएससी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल एसएससी में कुल 83.08 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. मैट्रिक परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. वहीं कुछ दिनों के बाद छात्र अपने संबंधित स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.

इस साल गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 10 मार्च तक राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. ऑनलाइन मार्कशीट का उपयोग छात्र एडमिशन के लिए कर सकते हैं. वहीं पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 11 मई को घोषित किया गया था. कुल 82.56 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. एग्जाम 11 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित किया गया था. 2023 और 2022 में यह क्रमशः 64.62 प्रतिशत और 65.18 प्रतिशत छात्र 10वीं में पास हुए थे.

Gujarat Board SSC Class 10th Result 2025 How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
  • यहां एसएससी रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर, जन्म तिथि आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

Gujarat Board SSC 10th Result 2025 Download Link छात्र इस लिंक पर क्लिक कर रोल नंबर दर्ज कर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

वहीं गुजरात बोर्ड ने 11वीं परीक्षा पैटर्न में संशोधन किया है. संशोधित प्रारूप 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तरह है, प्रश्न पत्र की संरचना में अब 70 प्रतिशत वर्णनात्मक और 30 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का अनुपात 20% से बढ़कर 30% कर दिया गया है, जिससे वर्णनात्मक का वेटेज 70% हो गया है. पहले छात्र दो प्रश्नों में से किसी एक को चुन सकते थे. अब उन्हें पांच विकल्प दिए जाएंगे और कोई भी दो या तीन को चुनना होगा. संशोधित पैटर्न साइंस, काॅमर्स और सामान्य सहित सभी स्ट्रीम पर लागू है.

(अपडेट जारी है)