Kerala SSLC Result 2025: केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, पिछले साल 99.69% हुए थे पास

देशभर के बोर्ड रिजल्ट्स आने का सिलसिला जारी है. कई बोर्ड ने तो 10वीं और 12वीं के अपने-अपने रिजल्ट जारी भी कर दिए हैं, जबकि कुछ के रिजल्ट इसी महीने जारी होंगे. इसी क्रम में 9 मई यानी शुक्रवार को केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (KBPE) भी सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) यानी कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा करेगा. रिजल्ट डेट की घोषणा बोर्ड ने पहले ही कर दी थी. जब भी रिजल्ट जारी हो जाए, तो परीक्षा में शामिल हुए छात्र केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

कहां-कहां देख सकते हैं रिजल्ट?

  • keralaresults.nic.in
  • result.kite.kerala.gov.in
  • prd.kerala.gov.in
  • result.kerala.gov.in

कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

  • सबसे पहले केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर केरल एसएसएलसी परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लें.

सफलम ऐप से भी कर सकते हैं रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Saphalam 2025 ऐप डाउनलोड करें.
  • उसके बाद अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपको दिख जाएगा.

SMS से कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?

सबसे पहले अपने मोबाइल में ‘केरल10 |स्पेस| रोल नंबर’ लिखें और उसे केरल बोर्ड द्वारा घोषित नंबर 56263 पर भेज दें. इसके बाद आपका रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा.

डिजिलॉकर से कैसे चेक करें रिजल्ट?

    • सबसे पहले digilocker.gov.in पर लॉगिन करें या डिजिलॉकर ऐप का उपयोग करें.
    • फिर एजुकेशन सेक्शन में जाएं और अपनी डिजिटल मार्कशीट तक पहुंचने के लिए केरल बोर्ड का चयन करें.
    • उसके बाद साइन इन करने के लिए अपने आधार या मोबाइल से जुड़े अकाउंट का उपयोग करें.

उमंग ऐप से कैसे देखें रिजल्ट?

  • सबसे पहले उमंग ऐप डाउनलोड करें और एजुकेशन कैटेगरी के अंतर्गत केरल बोर्ड का चयन करें.
  • उसके बाद अपनी मार्कशीट और रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करें.

कब हुई थी परीक्षा?

इस साल कुल 4,27,021 छात्रों ने केरल बोर्ड एसएसएलसी की परीक्षा दी थी, जो 3 से 26 मार्च तक आयोजित की गई थी. परीक्षाएं पूरे राज्य में 2,964 केंद्रों पर आयोजित की गईं थीं. इसके अलावा लक्षद्वीप में 9 और खाड़ी देशों में 7 केंद्र थे. कुल छात्रों में से 1,42,298 छात्र सरकारी स्कूलों से और 2,55,092 छात्र सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से और 29,631 छात्र गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों से थे. इसके अलावा 447 छात्र लक्षद्वीप केंद्रों से और 682 ने खाड़ी क्षेत्र के केंद्रों से परीक्षा दी थी.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में इशिका और 12वीं में अखिल सेन ने किया टाॅप, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट