UGC ने कहा एग्जाम रद्द होने का पोस्ट फर्जी, भारत-पाक युद्ध के बीच हो रहा था वायरल

पाकिस्तान में भारत के हमले के बाद युद्ध की स्थिति के चलते सभी एग्जाम रद्द होने का दावा करने वाला एक फर्जी सार्वजनिक नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी बीच अब यूजीसी (UGC) ने साफ कर दिया है कि यह नोटिस फर्जी है और उनकी तरफ से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है.

यूजीसी ने कहा कि अगर एग्जाम रद्द किया जाएगा तो इसकी जानकारी उनकी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर शेयर की जाएगी. हालांकि, जो पोस्ट वायरल हो रहे हैं वो फर्जी है.

UGC ने वायरल मैसेज को बताया फैक

यूजीसी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, फर्जी नोटिस अलर्ट. उन्होंने आगे कहा, यूजीसी के नाम से एक मनगढ़ंत सार्वजनिक नोटिस शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि युद्ध की स्थिति के चलते सभी एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं और छात्रों को घर लौटने की सलाह दी गई है. यूजीसी ने पुष्टि की है कि यह नोटिस फर्जी है. यूजीसी की ओर से ऐसे कोई निर्देश नहीं हैं.

साथ ही कहा गया है कि सभी आधिकारिक अपडेट केवल यूजीसी वेबसाइट और यूजीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर हैं. इसी के साथ ऐसे फर्जी नोटिस फैलाने को लेकर भी कमेंट करते हुए यूजीसी ने कहा, ऐसी गलत सूचना फैलाना एक दंडनीय अपराध है.

UGC ने दिए निर्देश

इसी बीच छात्रों को यूजीसी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि

  1. फर्जी जानकारी के झांसे में न आएं
  2. सतर्क रहें
  3. सिर्फ आधिकारिक यूजीसी सोर्स पर ही यकीन करें.

भारत ने पाकिस्तान पर मंगलवार को देर रात 1:30 बजे ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की और 9 आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया. इसी के बाद भारत में युद्ध के हालात को लेकर एग्जाम रद्द होने का मैसेज वायरल हो रहा था और छात्रों के बीच इसको लेकर भ्रम फैल रहा था. इसी बीच अब यूजीसी ने इस फैक मैसेज का खंडन कर दिया है और इसको फर्जी करार दिया है.

भारत ने लॉन्च किया ऑपेरशन सिंदूर

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार देर रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों के खून का बदला लिया. भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया. इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान को साफ संकेत दे दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा.