केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जल्द ही 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 40 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स उमंग एप पर भी अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि छात्र एप पर कैसे अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
इस साल करीब 24.12 लाख स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. एग्जाम 84 अलग-अलग विषयों के लिए आयोजित किया गया था. वहीं 12वीं की परीक्षा में 17.88 लाख छात्र शामिल हुए थे. एग्जाम का आयोजन सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार किया गया था. पिछली बार नतीजे 13 मई को जारी किए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणाम 15 मई तक घोषित होने की संभावना है. हालांकि अभी रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं जारी की गई है.
CBSE Board Result 2025 Check Via UMANG: उमंग एप पर ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से UMANG ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें.
- अब मोबाइल नंबर, मेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- सर्विसेज सेक्शन में जाएं और CBSE टैप पर क्लिक करें.
- OTP या MPIN के जरिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
CBSE Board 10th,12th Result 2025 Check Via SMS: एसएमएस से ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र एसएमएस के जरिए भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट को अपने मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में CBSE 10 या CBSE 12 (रोल नंबर) (जन्म तिथि DDMMYYYY प्रारूप में) (स्कूल नंबर), (केंद्र संख्या) टाइप कर इसे 7738299899 नंबर पर भेजना होगा. रिजल्ट एसएमएस के रूप में आ जाएगा. 10वीं और 12वीं रिजल्ट संबंधी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिटि कर सकते हैं.
ये भी पढ़े –