PSEB Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

पंजाब बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतजार है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जल्द ही रिजल्ट की घोषणा करेगा. हालांकि बोर्ड ने अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. छात्रों को अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देखने के लिए अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी. पंजाब में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो छात्र पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?

  • सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर ‘रिजल्ट’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद ‘पीएसईबी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025’ या ‘पीएसईबी कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025’ चुनें.
  • अब अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • आगे की जरूरत के लिए उसकी एक कॉपी डाउनलोड कर लें और सेव करके रख लें.

SMS के जरिए कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

    • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर SMS बॉक्स खोलें.
    • फिर मैसेज को इस फॉर्मेट में टाइप करें: PB10 |रोल नंबर या PB12|रोल नंबर
    • उसके बाद टाइप किए मैसेज को 5676750 पर भेज दें.
    • अब आपका रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर भेज दिया जाएगा.

स्कूलों से मिलेंगे ओरिजिनल मार्कशीट

छात्र ध्यान दें, वो ऑनलाइन 10वीं या 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करेंगे, वो प्रोविजनल होगी. ओरिजिनल मार्कशीट लेने के लिए छात्रों को अपने स्कूल जाना होगा. जब रिजल्ट जारी हो जाए, उसके कुछ दिनों के बाद पंजाब बोर्ड छात्रों के ओरिजिनल मार्कशीट संबंधित स्कूलों के माध्यम से उपलब्ध करा देगा. बेहतर होगा कि छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट पर अपना नाम, मार्क्स और अन्य डिटेल्स अच्छे से चेक कर लें और अगर किसी प्रकार की गलती नजर आती है तो तुरंत स्कूल के माध्यम से बोर्ड को इसकी सूचना दें.

फेल होने वाले दे सकते हैं कंपार्टमेंट परीक्षा

रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वो पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, एक या अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन और कंपार्टमेंट परीक्षा के डेट की घोषणा पंजाब बोर्ड बाद में करेगा.

ये भी पढ़ें: DU में यूजी स्टूडेंट्स के लिए कौन-कौन सी स्कॉलरशिप, कैसे कर सकते हैं अप्लाई? जानें पूरी डिटेल