गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IPU) ने एकेडमिक ईयर 2025-26 की दाखिला प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. IPU प्रशासन ने एक बार फिर दाखिला के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. IPU की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार कंडिडेट की डिमांड पर आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया गया है. जिसके तहत अब देश भर के कंडिडेट IPU की तरफ से संचालित 30 एनएलटी और मेरिट आधारित कोर्सेस में दाखिला के लिए 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये 30 कोर्सेस कौन से हैं और देशभर के कंडिडेट इन कोर्सेस में दाखिला के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं.
इन 30 एनएलटी कोर्सेस के लिए आवेदन
IPU की तरफ से जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी की तरफ से संचालित 30 एनएलटी कोर्सेस में दाखिला के लिए आवेदन की तारीख 20 मई तक बढ़ाई गई है. सबसे पहले एनएलटी के बारे में जानते हैं. एनएलटी का मतलब नेशनल लेवल टेस्ट से है. इन सीटों पर दाखिला नेशनल लेवल टेस्ट की मेरिट के आधार पर किया जाता है. इन कोर्सेस की बात करें तो इनमें बीआर्क, बीटेक (जेईई के आधार पर), बीए बीएड ( एनसीईटी के आधार पर), एमबीबीएस (नीट यूजी के आधार पर), बीएएमस (नीट यूजी के आधार पर), बीएचएमएस (नीट यूजी के आधार पर), बीएससी ऑनर्स नर्सिंग (नीट यूजी के आधार पर) जैसे प्रतिष्ठित कोर्सेस हैं.
इसके साथ ही डिप्लोमा इन फार्मेसी, एग्जीक्यूटिव एमबीए, इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी/बीबीए एलएलबी(क्लैट यूजी के आधार पर), एमटेक( एआई एंड डेटा साइंस), एम.टेक (इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी), एमफार्मा, एलएलएम वीकेंड, एमएससी (नर्सिंग), एमबीए (सीमैट के आधार पर), एमबीए (फायर एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी), एमबीए (डिजास्टर मैनेजमेंट), पीजी डिप्लोमा इन फायर एंड लाइफ सेफ्टी ऑडिट( पीजीडीएफएलएसए के आधार पर), पीजी डिप्लोमा इन योग थेरेपी, पीजी होम्योपैथी, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, पीजीएसी (एआईएपीजीईटी के आधार पर), एलएलएम (नीट पीजी के आधार पर), नर्स प्रैक्टिस्नर क्रिटिकल केयर, बी डिजाइन (विभिन्न नेशनल लेवल ट्रस्ट्स के आधार पर), एमआर्क (अर्बन डिजाइनिंग), एम प्लान (अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग) और एम डिजाइन ( विभिन्न नेशनल लेवल टेस्ट्स के आधार पर) कोर्सेस शामिल हैं.
मेरिट के आधार पर दाखिला, ऑनलाइन करना होगा आवदेन
IPU के इन कोर्सेस में दाखिला विभिन्न परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर मिलेगा. असल में IPU अपने विभिन्न कॉलेजों में संचालित इन कोर्सेस में दाखिला विभिन्न परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर करेगा. इसके लिए कंडिडेट को IPU की इस दाखिला प्रक्रिया में शामिल होना होगा, जिसके तहत कंडिडेट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-साइंस और टेक्नोलॉजी में बनाना चाहते हैं करियर? IIT मद्रास का ये वीकली पॉडकास्ट बनेगा मददगार!