22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के ठिकाने तबाह किए थे. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर हमला किया जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. राजस्थान के जैसलमेर समेत की जगहों पर पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की थी जिसे नाकाम कर दिया गया है. पाकिस्तान ने एक दो नहीं पूरे 5 ठिकानों को निशाना बनाकर भारत पर हमला किया था. इन हमलों की कोशिशों के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस ने एक सूचना जारी कर एग्जाम रद्द करने की जानकारी दी है.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया है. जिसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र किया गया है कि 15 मई से आयोजित होने वाली सभी संकायों की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं. इनमें मेडिकल, पैरा मेडिकल, नर्सिंग आदि की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं.
MBBS-नर्सिंग एग्जाम्स स्थगित
पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे हमलों की कोशिशों की वजह से राज्सथान के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है और कई शहरों में रात के वक्त पूरी तरह से ब्लैकआउट रखा जा रहा है. इसी की वजह से एमबीबीएस और नर्सिंग की परीक्षाएं भी रद्द की गई हैं. हालांकि फिलहाल जो आदेश जारी हुआ है उसमें इस बात की जिक्र नहीं किया गया है कि परीक्षाएं रद्द की गईं हैं तो कब आयोजित की जाएंगी. इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से फिर से आदेश जारी किया जा सकता है.
अगले आदेश में तय होंगी डेट्स
MBBS और नर्सिंग की परीक्षाएं 15 मई से शुरू होने जा रही हैं. हालांकि यूनिवर्सिटी के आदेश ने यह साफ कर दिया गया है कि आगामी शेड्यूल्ड परीक्षाएं नहीं होंगी. अब परीक्षाएं कब होंगी इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से फिर से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.